धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराते धमकाते 2 गिरफ्तार
2 arrested for threatening people by waving sharp weapons
रायपुर। राजधानी रायपुर में लोहे का चापड़नुमा धारदार हथियार लेकर लोगों को डराते धमकाते उरला थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक 27 वर्षीय पुष्पहास उर्फ रिंकू वर्मा साकिन नागेश्वर नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर है। उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 1 लोहे का चापड़नुमा धारदार हथियार जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 346/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम उरला, सुभाष चौक उरला में नारियल काटने का एक लोहे का धारदार बड़ा चाकू जैसा हथियार लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी 24 वर्षीय चन्द्रशेखर उर्फ छोटे कर्मकार साकिन त्रिमूर्ति नगर उरला थाना उरला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 1 नारियल काटने का एक लोहे का धारदार बड़ा चाकू जैसा हथियार जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 347 /23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।