टॉप न्यूज़
नाव पलटने से इन्द्रावती नदी में 7 लोग डूबे, खोजबीन जारी
7 people drown in Indravati river after boat capsizes, search continues
दंतेवाड़ा। बस्तर के इन्द्रावती नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटने से 7 लोग डूब गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण नदी में खोजबीन करने में जुट गए हैं, लेकिन अभी तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है। घटना बारसूर थाना क्षेत्र के मुचनार घाट पर हुई।
एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि सूचना मिली है कि 7 लोग नदी में डूब गए हैं। पुलिस बल के साथ गोताखोरों को भेजा जा रहा है। ग्रामीण भी खोजबीन करने में जुटे हैं।