टॉप न्यूज़
पुलिस पदकों की घोषणा : छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता और सराहनीय सेवा मेडल
Police medals announced: 35 policemen of Chhattisgarh will get gallantry and meritorious service medals

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पुलिस पदकों की घोषणा कर दी है। देश के 954 पुलिस कर्मियों को यह मेडल दिए गए हैं। इस सूची में छत्तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों का नाम है। इस संबंध आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी ओदश के अनुसार, राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल के लिए दंतेवाड़ा के डीआईजी कमलोचन कश्यप को चुना गया है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 24 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को वीरता मेडल और 10 पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा गया है। देखिए सूची…