टॉप न्यूज़

बृजमोहन अग्रवाल का राज्य सरकार पर वार, बोले- भ्रष्टाचार करने के लिए ही बनाया गोठानों को…

Brijmohan Agarwal's attack on the state government, said - Gothans were created only to do corruption...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गोठान मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के गोठान भ्रष्टाचार के स्मारक बन गए हैं। कांग्रेस नेताओं के घोटाले के लिए गोठान बनाया गया है। गोठान योजना में कुल 1334.65 करोड़ रुपए खर्च किए गए, जबकि लावारिश गायों की संख्या 3380 है। यानि प्रति गाय पर सरकार ने करीब 40 लाख खर्च किए हैं। वहीं रोका-छेका अभियान में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए। मैं पूछना चाहता हूं, रोका-छेका गायों को सड़कों पर रोकने के लिए है या वाहन चालकों को सड़कों पर रोकने के लिए चलाया जा रहा है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, ED गोठान घोटाले की जांच करें। ताकि पता चल सके कि, गोठान में खर्च किया गया पैसा केंद्र का है या राज्य सरकार ने खर्च किया है। या फिर मनरेगा के मजदूरों का पैसा, इसी में खर्च कर दिया गया। अगर सरकार में दम है तो हमारे कार्यकाल में हुई गड़बड़ी पर कार्यवाही करें। सरकार मर्दानगी दिखाए और 10-20 भाजपा नेताओं को जेल में डाल दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button