टॉप न्यूज़

CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के विशेष सचिव और आबकारी आयुक्त समेत 5 पर केस दर्ज

CG Liquor Scam: Case filed against 5 including Special Secretary and Excise Commissioner of Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS अधिकारियों समेत 5 लोगों के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि, नोएडा की कंपनी ने छत्तीसगढ़ में शराब के डुप्लीगेट होलोग्राम सप्लाई कर दिए। इन होलोग्राम को लगाकर करोड़ों रुपए की शराब अवैध रूप से बेच दी गई। इससे छत्तीसगढ़ सरकार को करीब 1200 करोड़ रुपए के राजस्व का घाटा हुआ। ये सब नोएडा की कंपनी ने छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के अधिकारियों की साठगांठ से किया। ईडी ने लंबी जांच पड़ताल के बाद इस मामले में 2 IAS अधिकारियों सहित 5 लोगों के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कराया है।

प्रवर्तन निदेशालय रायपुर में तैनात उप निदेशक हेमंत ने रविवार को थाना कासना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के शराब घोटाले की जांच में पता चला है कि विधु गुप्ता की नोएडा स्थित मेसर्स प्रिज्म फोटोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने असली और नकली होलोग्राम बनाए थे। छत्तीसगढ़ के विशेष सचिव उत्पादक शुल्क अरुणपति त्रिपाठी आपूर्ति के लिए मूल और डुप्लीकेट होलोग्राम का विवरण उन्हें बताते थे। होलोग्राम की संख्या उसके हिसाब से मुद्रित करके भेजी जाती थी।

अरुणपति त्रिपाठी की ओर से उपलब्ध कराए गए नंबरों के होलोग्राम को सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ ले जाया जाता था। ईडी ने जांच के दौरान कंपनी से डुप्लीकेट होलोग्राम जब्त किए हैं। इस मामले में थाना कासना में अरुण पति त्रिपाठी (आईटीएस) स्पेशल सेक्रेट्री एक्साइज, निरंजन दास एक्साइज कमिश्नर, अनिल टुटेजा (आईएएस) विधु गुप्ता और अनवर ढेबर के खिलाफ के दर्ज किया गया है। इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 473, 484 ,120- बी अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button