कलेक्टर-एसपी ने ली सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक
Collector-SP took the meeting of sector officers and police officers

कांकेर। विधानसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जिले के कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मंगलवार को समस्त सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, मोबाईल नेटवर्क की उपलब्धता और मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए मार्ग और उनकी स्थिति की मतदान केन्द्रवार विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही सभी एसडीएम और एसडीओपी को प्रत्येक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्र स्थल परिवर्तन होने की स्थिति में उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा बीएलओ का वाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए निर्देश दिए गए। मतदाता जागरूकता अभियान पर जोर देते हुए कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्रों में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान होने पर संबंधित सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर ने मतदान प्रभावित होने की संभावना वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी भी उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने अपर कांकेर एस. अहिरवार, अपर कलेक्टर अंतागढ़ बी.एस. उईके और अपर कलेक्टर एवम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत को विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों में तैयारी की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया। अपर कलेक्टर बीएस उईके को अंतागढ़ विधानसभा, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार को भानुप्रतापपुर विधानसभा और जिला पंचायत सीईओ को कांकेर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों व सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों के तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
एसपी दिव्यांग पटेल ने सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में एक ही दिवस को मतदान होने की संभावना है, ऐसी स्थिति में हमारी बेहतर तैयारी होनी चाहिए। सभी सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेते हुए आपसी तालमेल बनाकर अच्छा कार्य करें। बैठक में कलेक्टर, एसपी ने सभी सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को उन्हें आबंटित सेक्टर के मतदान केन्द्रों की वर्तमान स्थिति, पानी, बिजली की सुविधा, पहुंच मार्ग इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी लिया तथा जिन सेक्टर अधिकारियों ने अभी तक अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण नहीं किया है, उन्हें अविलंब निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बी.एस. उईके, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल सहित सभी एसडीएम व एसडीओ और सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी मौजूद थे।