टॉप न्यूज़
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कांकेर में होगी मतगणना, बनेगा स्ट्रांग रूम
Counting of votes will be done in Government Polytechnic College Kanker, strong room will be built

कांकेर। विधानसभा चुनाव -2023 के मतों की गणना पॉलीटेक्निक कॉलेज कांकेर में की जाएगी, स्ट्रांग रूम भी वहीं बनाया जाएगा। मतदान सामग्रियों का वितरण और संग्रहण तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग भी पॉलीटेक्निक कॉलेज कांकेर से ही किया जाएगा। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, एसडीएम कांकेर मनीष साहू तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पॉलीटेक्निक कॉलेज कांकेर का निरीक्षण कर निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री वितरण, मतगणना कक्ष और ईवीएम मशीनों के लिए स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।