टॉप न्यूज़

रायपुर की एयर होस्टेस की मुंबई में मिली लाश, गला काटकर हत्या की आशंका

Dead body of Raipur air hostess found in Mumbai, suspicion of murder by slitting her throat

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली एयर होस्टेस की मुंबई में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। युवती की गला काटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। इस एयर होस्टेस का नाम 23 वर्षीय रूपल ओगरे बताया जा रहा है। मृतका रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर की रहने वाली थी।

बताया जा रहा है कि, एयर होस्टेस का शव संदिग्ध अवस्था में मुंबई के मरोल इलाके में मिला है। युवती ट्रेनी एयर होस्टेस थी और हाल ही में उसका चयन हुआ था। पवई पुलिस स्टेशन इसकी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक 23 साल की एक लड़की का शव मरोल इलाके में उसके फ्लैट में मिला। मृत एयर होस्टेस थी। उसका नाम रूपल ओगरे है जो रायपुर की रहने वाली थी।

मिली जानकारी के अनुसार, रूपल ओगरे के मां बाप ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। बार बार घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठाने पर उन्होंने उसकी सहेली को फोन किया। इसके बाद रूपल की दोस्त उसके फ्लैट पर गई। घंटी बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर आसपास के लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर रूपल की लाश पड़ी हुई थी। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button