टॉप न्यूज़

रायपुर में डेंगू से दो की मौत, परिजनों ने निजी अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

Dengue kills two in Raipur, relatives accuse private hospital of negligence

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डेंगू संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि समता कालोनी निवासी 55 वर्षीय अजय अग्रवाल की विगत कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। परिजन डेंगू का इलाज एक निजी अस्पताल में करा रहे थे। डाक्टरों ने शनिवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर देवेंद्रनगर स्थित श्रीनारायणा अस्पताल रिफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों रिफर होकर डेंगू पीड़ित मरीज भर्ती हुआ था।

ऐसे ही कुशालपुर निवासी डेंगू पीड़ित एक 45 वर्षीय युवक की मौत हुई है। हालांकि, घटना 15 अगस्त की बताई जा रही है। डेंगू पीड़ित युवक का इलाज रिंग रोड-1 भाठागांव स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल संचालक ने तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर एम्स रेफर कर दिया। एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इधर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय का कहना है कि रायपुर में अभी तक डेंगू से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि समता कालोनी और कुशालपुर के पीड़ित की मौत किन कारणों से हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button