टॉप न्यूज़

जनपद सदस्य की बहू ने पति और सास-ससुर पर लगाया दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

District member's daughter-in-law accused husband and mother-in-law of dowry harassment and assault

कांकेर। जिले में एक जनपद सदस्य की बहू ने अपने पति और सास-ससुर पर पतिदहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में अपने पति, ससुर और जनपद सदस्य सास के विरूद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। मामला पखांजूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीव्ही 23 का है।

दरअसल, पीव्ही 23 निवासी गौतम बिस्वास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, मेरी बेटी की शादी 2016 में पीव्ही 22 (लखनपुर) निवासी अशीम साहा के बेटे आशिष साहा से हुई थी। शादी के कुछ साल के बाद ही मेरी बेटी को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना और मारपीट चालू कर दिया है। 25 अगस्त 2022 को बेटी के साथ मारपीट की गई थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे इलाज कराने के बाद दामाद आशिष साहा को समझा-बुझाकर बेटी को वापस ससुराल छोड़ आए। मगर 20 जुलाई ​को फिर आशिष ने बेटी के साथ मारपीट किया। इससे उसकी कमर की हड्डी और छाती के दो हड्डी फ्रैक्चर हो गया। इस मामले में पुलिस ने 1 अगस्त को आशिष साहा के खिलाफ धारा 294, 323, 506, आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

गौरतलब है कि, पीड़िता की सास अल्पना साहा जनपंच पंचायत कोयलीबेड़ा की जनपद सदस्य हैं। जनपद सदस्य अल्पना की बहू ने अपने मायके आने के बाद 31 जुलाई को पखांजूर थाना रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति आशीष साहा, ससुर असीम साहा और सास अल्पना साहा ने 20 जुलाई को रात करीब 8 बजे उसके साथ मारपीट की। इसके चलते मेरी कमर की हड्डी टूट गई, नाक से खून बहने लगा और अंदरूनी गंभीर चोटे आई है जो मेरे मेडिकल रिपोर्ट में है। मेरे सास-ससुर और पति हमेशा मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। इसके बाद भी उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने 7 अगस्त को कांकेर पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंची। इस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button