टॉप न्यूज़

जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया एक वर्दीधारी नक्सली, इलाके में सर्चिंग जारी

Encounter between jawans and Naxalites, a uniformed Naxalite killed, search continues in the area

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सोमवार को जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया है। मामला ओर्छा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के ओर्छा थाना क्षेत्रान्तर्गत भटबेड़ा के जंगल में आज सुबह करीब 9 बजे सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों को माओवादियों की प्लाटून नंबर 16 इनचार्ज मलेश, कमांडर विमला, इंद्रावती एरिया कमिटी का ओर्छा LOS कमांडर दीपक, ओर्छा LGS कमांडर रामलाल एसीएम और अन्य की उपस्थिति की सूचना मिली। इस पर ये कार्रवाई की गई है। मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है। जवानों ने नक्सली के शव के साथ एक 315 बोर राइफल बरामद किया है। मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी भी प्रकार से हताहत नहीं हुआ है और सभी सुरक्षित हैं। मौके पर सर्चिंग डीआरजी और बस्तर फाइटर की कार्रवाई जारी है। इस घटना की पुष्टि नारायणपुर एएसपी निखिल राखेचा ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button