विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी : अब दो विषयों में छात्रों को मिलेगी पूरक की पात्रता, 72 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा
Good news for students: Now students will get supplementary eligibility in two subjects, 72 thousand students will get benefit
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दो विषयों में पूरक परीक्षा की पात्रता मिल गई है। राज्य सरकार ने छात्र-छात्राओं को ये पात्रता दे दी है। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बताया कि, 5 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें कहा गया था कि पिछले 3 सालों में कोरोना के चलते अध्ययन और अध्यापन कार्य बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे विशेषकर सैद्धांतिक विषयों में छात्रों की पकड़ भी कमजोर हुई है। इसके परिणाम इस साल के नतीजों में भी दिखाई दिए हैं। इस साल की परीक्षा में स्नातक स्तर के बहुत से छात्र फेल हो गए हैं। ऐसे में दो विषयों में पूरक की पात्रता प्रदान करना अच्छा कदम होगा और इससे छात्रों में अच्छा संदेश जाएगा। इससे करीब 72 हजार छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। क्योंकि कोरोना की वजह से ऑनलाइन परीक्षा होने के कराण पढ़ाई में काफी फर्क पड़ा है।
विनोद तिवारी ने कहा कि सीएम बघेल छात्र हित में फैसले लेते हैं। वे छात्रों और युवाओं को लेकर इतने संवेदनशील हैं कि ऐतिहासिक फैसले लेने से भी उन्हें गुरेज नहीं है। चंद दिन पहले ही युवाओं ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि दो विषयों में पूरक की पात्रता का आदेश जारी करा दें। इस बार लाखों युवा दो विषयों में फेल हुए हैं। एक विषय का नियम होने की वजह से लाखों युवाओं का साल बर्बाद हो रहा था। युवाओं के आग्रह को न केवल मुख्यमंत्री ने समझा बल्कि उनके हित में दो विषयों में पूरक की पात्रता का आदेश जारी करवाया।
बता दें कि पहले दो विषयों पर पूरक की पात्रता थी, जिसे बीच में हटा दिया गया था। मगर अब छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने फिर से दो विषयों पर पूरक की पात्रता दे दी है।