टॉप न्यूज़

महासमुंद जिले को मिली बड़ी सौगात, सीएम ने 655 करोड़ की लागत के 223 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Mahasamund district got a big gift, CM inaugurated 223 development works costing 655 crores

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर महासमुंद के प्रवास के दौरान जिले को 655 करोड़ की लागत के 223 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 71.08 करोड़ रुपए की लागत के 132 कार्यों का लोकार्पण और 583 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत के 91 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल है। सीएम बघेल ने इस कार्यक्रम में 322 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महासमुंद मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी।

सीएम बघेल ने 2.38 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम घोंच तथा 1.72 करोड़ रुपए की लागत से भुल्का (पथियापाल) में स्थापित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, जिला अस्पताल महासमुंद में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित फिजियोथैरेपी बिल्डिंग, सीएचसी पिथौरा में 30 लाख रुपए की लागत से बनाए गए ब्लड बैंक तथा 12 लाख रुपए की लागत से स्थापित हमर लैब का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 13 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से 18 गांवों के पूर्ण हो चुके पेयजल योजना के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 27 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए सड़क निर्माण की 65 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के तहत 11 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हो चुके 4 उच्च स्तरीय पुल निर्माण के कार्य का भी लोकार्पण किया। इनमें से साई-सराईपाली पहुंच मार्ग में करमेल नाला पर 3.06 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, 2.90 करोड़ रुपए की लागत से बनपचरी-बरेकेल-धनगांव मार्ग में नैनी नाला पर निर्मित पुल, 3.24 करोड़ रुपए की लागत से गहनाखार-छिन्दपाली-लिमगां मार्ग में पुल निर्माण और 2.37 करोड़ रुपए की लागत से भुथियाडीह-कल्लूदूड़ा मार्ग के मुरमुरी नाला पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल शामिल है।

इसी तरह सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के 4.09 करोड़ रुपए की लागत के 3 कार्यों, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के 2.05 करोड़ रुपए की लागत के 6 कार्यों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1.71 करोड़ रुपए की लागत के 17 कार्यों, वन विभाग के 3.73 रुपए की लगात के 16 कार्य, बिजली विभाग 4.09 करोड़ रुपए की लागत के 2 कार्य और आयुष विभाग के 2.55 करोड़ रुपए की लागत के 1 कार्य का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में नर्रा, बंजारी, सुरंगी नाला बंसुला में निर्मित हाई टेक बेरियर सहित नरवा विकास के कार्यों का भी लोकार्पण हुआ।

नगरीय निकायों में 118.42 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में प्रारंभ होने वाले 118.42 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में नगर पालिका सरायपाली में 40.08 करोड़ रुपए, नगर पंचायत बसना में 30.80 करोड़ रुपए, नगर पंचायत पिथौरा में 27.62 करोड़ रुपए की लागत के कार्य शामिल है। इनके अलावा ग्राम खैरा में 6.40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नवीन बस स्टेंड, 3.43 करोड़ रुपए की लागत से महासमुंद में फुटबाल ग्राउंड, महासमुंद में 6 करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल लाईब्रेरी भवन, ग्राम गांजर में 2.37 करोड़ रुपए, ग्राम शेर में 2.43 करोड़ रुपए, ग्राम पचरी में 2.29 करोड़ रुपए, ग्राम कंचनपुर में 2.59 करोड़ रुपए और ग्राम कुदारीबाहरा में 2.20 करोड़ रुपए की लागत से नए 3.15 एम.व्ही.ए. पावर ट्रांसफार्मर 33/11 केव्ही उपकेन्द्र की स्थापना, 17.30 करोड़ रुपए की लागत से देवगांव जलाशय के नहरों और जीर्णोद्धार व नहर लाईनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों के सुधार का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 13.52 करोड़ रुपए की लागत के 20 कार्य, महासमुंद ईमलीभाटा में 1.17 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी भूमिपूजन मुख्यमंत्री के हाथों किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button