चुनाव की तैयारी : फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को
Election preparation: preliminary publication of photo voter list on August 2

कांकेर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारी के संबंध में निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में कांकेर जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 79 अंतागढ़(अजजा), 80-भानुप्रतापपुर और 81-कांकेर (अजजा) अंतर्गत प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा।
कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार 2 अगस्त को प्रारंभिक प्रकाशन किए गए मतदाता सूची का जिले के सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम सभा में वाचन किया जाएगा। आयोग के मंशानुरूप ग्राम सभाओं में निर्वाचक नामावलियों का वाचन से निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत शुद्धिकरण, मताधिकार के लिए कोई मतदाता न छूटे और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। आम नागरिक 2 अगस्त को प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान निर्वाचक नामावली का अवलोकन बूथ लेवल अधिकारियों और अभिहित अधिकारियों तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में कर सकते हैं। प्रारंभिक प्रकाशन 2 से 31 अगस्त तक दावा आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान 12 अगस्त शनिवार और 13 अगस्त रविवार, 19 अगस्त शनिवार और 20 अगस्त रविवार को विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। विशेष शिविर के दौरान दावा आपत्ति और फॉर्म 6, 7, 8 एकत्र किए जाएंगे। दावा-आपत्ति के बाद 4 अक्टूबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।