टॉप न्यूज़

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सचल वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने शेड्यूल जारी

Schedule issued to make voters aware through electronic voting machine mobile vehicle

कांकेर। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय कांकेर की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर, कांकेर, अंतागढ़  में 7 सचल वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अब तक जिले के 727 मतदान केन्द्रों में से 382 मतदान केन्द्रों तक सचल वाहन पहुंचकर 45 हजार 242 मतदाताओं से मॉक पोल कराया गया है और 46 हजार 126 मतदाताओं के समक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रदर्शन किया जा चुका है। 30 सितम्बर तक जिले के सभी मतदान केन्द्रों को कव्हर किया जाएगा। सचल वाहनों के माध्यम से गांव-गांव तथा बड़े हाट-बाजारों और स्कूल, कॉलेजों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान करने के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, मृत और स्थायी रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करवाने और त्रुटि होने पर उसे संशोधित करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से निष्पक्ष और कुशलता पूर्वक मतदान संपन्न होने के बारे में भी सचल वाहन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button