टॉप न्यूज़

सशक्त भारत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं : शिशुपाल शोरी

Play your role in making a strong India: Shishupal Shorey

कांकेर। जिला प्रशासन और खेल एवम युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में सोमवार को स्वतंत्रता सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान से दौड़ प्रारंभ हुआ, जिसे संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सदभावना दौड़ शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर जिला चिकित्सालय के पास गांधी चौक से पुनः वापस होकर नरहरदेव खेल मैदान में समाप्त हुआ। सद्भावना दौड़ में संसदीय सचिव एवम विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत धु्रव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एसडीएम मनीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, खेल एवम युवा कल्याण अधिकारी संजय जैन सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउडगाईड, मीडिया प्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

स्वतंत्रता सद्भावना दौड़ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने राष्ट्र के नवनिर्माण में सभी लोगों को अपनी भूमिका निभाने की अपील किया। उन्हांने कहा कि एक सशक्त भारत के निर्माण में हम सबकों को अपनी भूमिका निभानी होगी, चाहे हम जिस क्षेत्र में भी काम करें। शासकीय सेवक हैं तो अपनी ड्यूटी अच्छे से करें, खिलाड़ी हैं तो अपना उत्कृश्ट प्रदर्शन करें और जनसेवक अपना दायित्व अच्छे से निभाएं। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों के ऊपर बड़ी जवाबदारी है। सशक्त भारत बनाने में आप सभी अपनी भूमिका निभाएं। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पुरखों के संघर्ष और बलिदान से देश को आजादी मिली है, इससे बनाये रखने के लिए अच्छा कार्य करें। ऐसा कार्य करें, जिससे आपका, आपके परिवार का, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button