भाभी ने 2 देवरों के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट
Sister-in-law along with two brothers-in-law killed her lover
कांकेर। जिले में एक शादीशुदा प्रेमिका ने अपने दो देवरों के साथ मिकलर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया है। प्रेमी को मारने के लिए करंट के झटके भी दिए गए थे। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमिका फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामला गोंडाहुर थाना क्षेत्र के ग्राम हानफरसी का है।
पुलिस ने बताया कि हानफरसी में 11 अगस्त को हीरालाल कुजूर की बाड़ी में गोंडाहुर के रहने वाले नकुल पांडे के बेटे 30 वर्षीय नवरदीप पांडे की लाश बरामद की गई थी। युवक 9 अगस्त की रात से घर से गायब था। 11 अगस्त को पता चला हीरालाल की बाड़ी में नवरदीप पांडे की लाश पड़ी है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराई। जांच पड़ताल शुरू की बयान व अन्य तथ्यों से जानकारी हुई कि युवक का गांव की ही जेरोमीना तिर्की के घर आना जाना था। महिला का पति राजकुमार केरल में रहता है, जिस कारण महिला व युवक की नजदीकियां बढ़ गई थी और दोनों में प्रेम संबंध था।
पुलिस के अनुसार, युवक जब 9 अगस्त को अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा तो उसे संजू और ब्रिज ने घेर लिया। उसके सिर में ईंट मारी गई। इससे वह बेहोश हो गया। उसे मारने घर से बिजली का करंट दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फंसने की आशंका हुई तो वे 10 अगस्त की रात को लाश को गांव की एक बाड़ी में शिफ्ट कर दिया था। महिला के दोनों देवर संजू उर्फ मनकू टिर्की और बृज टिर्की ने महिला के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी। महिला अपने देवरों के साथ हत्या में क्यों शामिल हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है।