टॉप न्यूज़

जवानों को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

Soldiers got big success, 3 Naxalites along with explosives arrested

बीजापुर। जिले में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को जवानों ने विस्फोटक सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। थाना मद्देड़, डीआरजी, एसटीएफ औा सीआरपीएफ 170-153 ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को पकड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, मद्देड़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम नागेश, प्लाटून 2 कमाण्डर सीतू और अन्य माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर कोरंजेड़-कचलारम की ओर सर्च टीम को रवाना किया गया था। इसी दौरान डीकेएमएस सदस्य कुम्मा एर्रा, वाचम जोगा मिलिशिया सदस्य राकेश वाचम को डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी के साथ इन नक्सलियों को पकड़ा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button