छात्र की तालाब में डूबने से मौत, कलेक्टर ने हॉस्टल अधीक्षक को किया निलंबित
Student dies due to drowning in pond, collector suspends hostel superintendent

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्थित तोयनार के बालक छात्रावास में 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। मृतक छात्र का नाम 16 वर्षीय राजेश टिंगे बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की है। वहीं इस मामले बीजापुर कलेक्टर ने लापरवाही बरतने के मामले में छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास के 4-5 छात्र कल तोयनार गोठान के समीप तालाब में नहाने गए थे। छात्र राजेश भी साथियों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था। नहाते समय राजेश का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया। अन्य छात्रों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से छात्र को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि छात्र राजेश टिंगे बीजापुर पनारापारा का निवासी था। अचानक हुए हादसे से घर में मातम पसर गया।
तोयनार थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन यहां रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। छात्र को बीजापुर ले जाया गया है। इस संबंध सहायक आयुक्त केएस मसराम ने कहा कि छात्रावास में पर्याप्त हैंडपंप है। एक हैंडपंप खराब है, जिसे अधीक्षक ने सुधारने के लिए विभाग से संपर्क किया है। छात्रों का नहाने का समय सुबह रहता है। ये छात्र दोपहर के समय नहाने गए थे। इस पर विभाग जांच कर कार्रवाई करेगी।
वहीं, इस मामले में कलेक्टर ने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के अधीक्षक भूपेश गंगवाल को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।