टॉप न्यूज़

एर्राबोर घटना के विरोध में आज सुकमा बंद

Sukma bandh today in protest against Errabor incident

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर घटना के विरोध में मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुकमा जिला बंद करवाया है। साथ ही पीड़िता के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। भाजपा ने दुष्कर्म में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने और सरंक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस बंद को व्यापारी संघ का भी समर्थन मिला है। भाजपा का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है। छात्रा से रेप के मामले में केवल एक आरोपी ही नहीं बल्कि और भी लोग संलिप्त हैं, लेकिन पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है और इस मामले में केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है।

सुकमा जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने बताया कि बीते 22 जुलाई को कोंटा ब्लॉक के एर्राबोर में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय (पोटाकेबिन) में एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप हुआ था। इस मामले में घटना के 5 दिन बाद एक आरोपी माड़वी हिड़मा की गिरफ्तारी हुई। वो पोटाकेबिन में प्यून का काम करने वाली महिला का पति है, लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार, अभी भी इस मामले कुछ अपराधी गिरफ्तार किए जाने बाकी हैं। उनकी भी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कन्या आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के नाम पर एक भी महिला गार्ड तैनात नहीं है।

उल्लेखनीय है कि, बस्तर संभाग के सुकमा जिले के एर्रबोर थाना क्षेत्र स्थित पोटा केबिन स्कूल के छात्रावास में 22 जुलाई को 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 24 जुलाई को कार्रवाई की थी। अब इसी मामले में आज भाजपा ने सुकमा बंद एलान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button