विधानसभा चुनाव 2023 : कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को दिलाया संकल्प
Assembly Elections 2023: Collector gave resolution to sector officers and police officers

कांकेर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मंगलवार को जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए मतदाता सूची को पूणतः शुद्ध, त्रुटिरहित और समावेशी बनाए जाने सभी को जागरूक कर मतदान दिवस को भयमुक्त और बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के लिए संकल्प दिलाया। साथ ही अपने क्षेत्र में सामान्य तौर पर निवास करने वाले ‘‘18 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाए जाने के लिए सभी को जागरूक करने, मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के विसंगति होने पर बूथ लेवल अधिकारी को अवगत कराने तथा समाज के छूटे और वंचित वर्गों जैसे दिव्यांगजन, तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प दिलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर एस.अहिरवार व बीएस उईके और जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल भी मौजूद थे।