टॉप न्यूज़

स्वरोजगार ऋण के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

You can apply for self employment loan till 31st August

कांकेर। जिले में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से रोजगार स्थापित करने के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी है कि आवेदक संबंधित जाति वर्ग का होना चाहिए तथा जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए और राजस्व अधिकारी की ओर से प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर सरपंच व पटवारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा।

आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए, जन्म तिथि दर्शित 5वीं, 8वीं और 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पेनकार्ड, राशन कार्ड और मतदाता परिचय पत्र, दो पासपोर्ट साईज की फोटो वबैंक पासबुक की छायाप्रति तथा 10 रुपए के स्टाम्प पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण अनुदान का लाभ नहीं लिए होने का शपथ पत्र होना अनिवार्य है। उपरोक्त पात्रता रखने वाले आवेदक अपना आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन कक्ष क्रमांक 06 में 31 अगस्त तक कार्यालयीन समय में आवेदन प्राप्त और जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला अंत्यावसायी विभाग कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button